Blogger gadget kya Hota hai – Blogger Gadget

आज हम सब को blogger gadget के बारे में बताउगा की इनका उपयोग क्या होता है और blogger gadget को काम में कैसे ले सकते है

attractive widgets for blogger,  blogger gadgets 2019,  cute widgets for blogger,  html/javascript gadget for blogger,  blogger membership widget,  best widgets for blogger,  new gadgets for blogger,  blogger widgets 2020,  gadget para blogger,  popular blogger widgets.

Blogger gadget

blogger gadget का मतलब किसी code को फले से लिखा होता है आप को अगर उसे काम में लेना है तो तो सिर्फ आप को code के बारे में जानकारी ना भी होगी तो आप blogger gadget को काम में ले सकते है code के छोटे छोटे वेब पैक होते है जैसे हमने सब gadget के बारे में नचे समझाया है

1. Adsense

 adsense का उपयोग आप अपने blog में ads को दिखने के लिए कर सकते है जहा पर भी ads दिखने है वहा पर adsense gadget को जोड़े तो वहा ads दिखने लग जायेगे

adsense Blogger Gadget

2. Featured Post

 अपने blog की किसी भी post को आप अपने blog में featured करना चाहते है तो featured post gadget को ऐड करे  

featured post Blogger Gadget

3. Blog Search

 आप अपने blog में अगर सर्च बॉक्स लगाना चाहते है तो आप blog search gadget को अपने blog पर जोड़ सकते है

blog search Blogger Gadget

4. HTML/JavaScript

 आप अगेर कोई code अपने blog पर लगाना चाहते है उसके लिए आप को gadget में जाकर html/javascript को अपने blog पर जोड़ना होगा

html Blogger Gadget

5. Profile

अपनी blog पर आप अपनी blogger की प्रोफाइल को अगर जोड़ना चाहते है तो आप प्रोफाइल gadget को अपने blog पर जोड़ सकते है

profile Blogger Gadget

6. Blog Archive

 blog archive का मतलब है की ये आपके blog की post कोअलग अलग महीने के हिसाब से आपकी post अपने विजिटर को दिखेगी 

blog archive Blogger Gadget

7. Page Header

blogger में जो title और डिस्क्रिप्शन को कही पर भी दिखाना हैतो इसको आप काम में ले सकते है

page header Blogger Gadget

8. Followers

 यहाँ पर आपको वो लोग दिखेगे जिन्होंने आप के blog को follow कर रखा है अगेर आप इसको अपने blog पर जोड़ते है

followers Blogger Gadget

9. Image

इसके नाम से ही आपको पता लग गया होगा जहा पर भी आपको इमेज या photo चाहिए आप वहा पर इमेज gadget को जोड़ सकते है

image Blogger Gadget

10. Labels

 अपने blog की post में जो labels लगारखे है अगेर वो आप अपने blog पर दिखाना चाहते है तो इसको उपयोग में ले

labels Blogger Gadget

11. Pages

अपने blog के पेज को अगर आप अपने विजिटर को दिखाना चाहते है तो page gadget को अपने blog पर जोड़ सकते है

pages Blogger Gadget

12. Link List

 आप अपने blog पर अपने पसंद के लिंक लगाने के लिए link list gadget को अपने blog पर जोड़ सकते है

link list Blogger Gadget

13. Text

कोई भी text आप अपने blog में दिखाना चाहते है उसके लिए text gadget को अपने blog में जोड़ सकते है

text Blogger Gadget

14. Popular Posts

 अपने blog की प्रसिद्ध post को अगर आप अपने blog विजिटर को दिखाना चाहते है तो आप popular post gadget को अपने blog पर जोड़ सकते है 

popular post Blogger Gadget

15. Blog stats

 blog stats का मतलब है की आपके blog को अप तक कितने लोगो ने देखा है

blog stats Blogger Gadget

16. Blog List

 अपने मन पसंद blog के लिंक को अपने blog में जोड़ने के लिए blog list gadget को काम में लेते है

blog list Blogger Gadget

17. Follow by email

अपने blog केलिए अपने विजिटर को email की सहायता से अपने blog के साथ जोड़ने के लिए follow by email gadget को काम में लेते है तो जब भी आप अपने blog पर कोई post डालोगे तो उसके पास email चली जायेगी

follow by email Blogger Gadget

18. Feed

RSS फीड को अपने blog पर जोड़ने के लिए आप फीड gadget को काम में ले सकते है

feed Blogger Gadget

19. Logo

 अपने blog के लिए अप्प अगर कोई logo काम में लेना है तो उसके लिए logo gadget को काम में लेते है

logo Blogger Gadget

20. Subscription Link

 एक लिंक के द्वारा आप अपने विजिटर को subscription लिंक gadget को काम में लेते है

subscription link Blogger Gadget

21. Translate

अपने blog को अगर आप ट्रांसलेट करना चाहते है एक भाषा से दूसरी भाषा में तो traslate gadget को काम में ले 

translate Blogger Gadget

22. List

कुछ भी जो आपको पसंद है आप उसे list के रूप में add कर सकते है

list Blogger Gadget

23. Contact Form

contact फॉर्म को अपने blog पर जोड़ने के बाद आपके विजिटर आपसे सम्पर्क क्र पायेगे

contact form Blogger Gadget

You May Also Like

गुलज़ार का अर्थ हिंदी में

गुलज़ार का अर्थ हिंदी में?

आबाद का अर्थ हिंदी में

आबाद का अर्थ हिंदी में?

x64 Full Form in Hindi – x64 की फुल फॉर्म क्या होती है

x64 Full Form in Hindi – x64 की फुल फॉर्म क्या होती है?