ज़िन्दगी बहुत छोटी है – Hospital Hindi Kavita


suvichar in hindi, hindi kavita, kavita, poem in hindi,rhymes in hindi, hindi poem hindi poem, my kavita, urdu poetry in hindi

ज़िन्दगी बहुत छोटी है 

जब मैंने देखा किसी मरीज का ये हाल

जब में गया था हस्पताल

लोग टूटते साँसों की डोरी को जोड़ने आते है

अपने परिवार का साथ छोड़ने आते है

इस दुनिया से रिश्ता तोड़ने आते है

कोई इस दुनिया की तेज रफ्तार में टूट कर आता है

कोई आपसी लड़ाई में फुटकर आता है

हस्पताल ऐसी जगह है 

जहाँ जाती धर्म बाहर छूटकर आता है

कुछ खुश होकर के जाते है

डॉक्टर को ही भगवान बताते है

यहाँ रूह बदल लेती है अपनी जगह

कही मातम तो कही किलकारी गूँजती है

ये तो अच्छाई है

हस्पताल इतना भी अच्छा नही

यहाँ भी बहुत बुराई है

मरने वाले को भी लूटते है

कुछ चन्द पैसो के लिए गरीबो की साँस फूंकते है

नही है बीमार वो भी हो कर जाता है

सच है कहना किसी का

किसको हस्पताल से प्यार हो जाता है

है खूबसूरती यहाँ

है जिंदगी यहाँ

है भगवान यहाँ

जो मेरी नजरो से आता है

ज़िन्दगी बहुत छोटी है 

जब कोई मरीज नजर आता है

लेखक :- कविन्द्र पूनिया

अगर आप को अच्छी लगे मेरी कविता तो आप अपना सुझाव comment में जरूर दे अगर कोई गलती हो उसके लिए क्षमा कर दे

Tag:- suvichar in hindi, hindi kavita, kavita, poem in hindi,rhymes in hindi, hindi poem hindi poem, my kavita, urdu poetry in hindi.

You May Also Like

Andhkar Paryayvachi Shabd in Hindi

Andhkar Paryayvachi Shabd in Hindi?

असावधानी Paryayvachi Shabd in Hindi

असावधानी Paryayvachi Shabd in Hindi?