Maa Papa – Hindi Kavita, Shayari, Poetry, Poem



बचपन में कितना किया वो तो तुम्हे याद नही

रखा तुम्हे पहले उन्होंने बाकी सब बाद ही

अब जवानी के नशे में तुम तो याद ही नही करते

हो ना कोई काम तो बात ही नही करते

उनकी बातों का मान ही नही करते

हुस्न के चक्र में पैसों को बर्बाद करते हों

कभी कमाया नही एक पैसा और लाखों की बात करते हो

माँ ने किया इंतजार रात भर उसका तो ख्याल नही

लड़की के पीछे कितनी राते खराब करते हो

जनाब आप कमाल करते हो

प्यार में सब कर गुजर जाने को तैयार रहते हो

रहती है माँ पास में उससे तो अच्छे से बात तक ना करते हो

अब माँ बाप बूढ़े हो गए

बनाया था कितने चाव से घर उन्होंने 

उसी के किसी कोने में रहने लगे

बचपन मे किये तुम्हारे चाव पूरे

जवानी में ख्वाहिश पूरी करते रहे

अपना जीवन कुर्बान किया तुम पर

तुमने क्या किया है मेरे लिए तुम बस ये बात करते रहे

वो ना बोले कुछ बस तुम्हे खोने से डरते रहे

पी लिया ठंडा पानी रात को तुम्हे तो जगाया नही

बचपन मे तुम्हे रातो को गर्म कर दूध पिलाते रहे

रखी ना फरमाईस कभी कोई 

तुम्हारी फरमाइश के लिए लोन लेते रहे

उन्होंने गिनाना नही सीखा

तुमने बनवाया एक चश्मा ओर उसको ही रोज गिनाते रहे

मत जाते तुम गंगा मरने पर

उनके जीते जी दर्द की बात बतलाते

अब पंडित को खिलते हो खाना

काश उन्हें खाने को पास बिठाते

वख्त किसी का भी रुका ही नही

गुजरने तो दो तुम भी उसी परिस्तिथि में आ रहे हो

मैने आप को कुछ अपनी लिखी बातें दिखाई है अगर कुछ गलती हो तो अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर देना और आप अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करे

You May Also Like

तसव्वुर का अर्थ हिंदी में

तसव्वुर का अर्थ हिंदी में?

बे ख़ता का अर्थ हिंदी में

बे ख़ता का अर्थ हिंदी में?

आँसू भरा Paryayvachi Shabd in Hindi

आँसू भरा Paryayvachi Shabd in Hindi?