Itjaar Kitna Karu Tu Bata De | Hindi poetry on love | Kavi Hu

इंतजार कितना करू 

अब तू ही बता दे 

जीऊ या मरु

में क्या करू 

तू ही समझा दे

तेरी वो बाते याद आये यू जैसे

की बिन मौसम बादल बारिश बरसा दे

तेरी हँसी की यादे मुझे रुलादे 

कोई फतवा पड़े मेरे लिए

मेरी मोहब्बत के किस्से को मिटादे

इस दर्द से छुटकारा दिला दे

शराब से क्या होगा जहर की बोतल ही पीलादे

फिर भी ना मरु तो जिंदा जला जला दे

मेरी राख को भी किसे नाले में बहा दे

इतनी सजा मोहब्बत में मुझे बहुत है

अब खत्म हुआ 

इंतजार तेरा 

अब कब्र से भी ना आये आवाज

मिट्टी में खत्म हुआ संसार मेरा

आपसे निवेदन है हमारा उदेश्य आप को ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी देना है अगर कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए क्षमा करे और अपने विचार जरुर निचे टिप्पणी करे अपने साथ वालो को भी हमारे लिंक शेयर करे हिंदी भाषा में जानकारी आपको हर विषय पर हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगी आप भी अपना योगदान दे सकते है यहाँ पर कोई भी पोस्ट करना चाहते है तो आप हमारे साथ जुड़ सकते है

You May Also Like

आँकना Paryayvachi Shabd in Hindi

आँकना Paryayvachi Shabd in Hindi?

औलाद का अर्थ हिंदी में

औलाद का अर्थ हिंदी में?