Hindi Kavita वो हो गई रुक्सत अपनी डोली में

अभी उसके शहर में उसकी यादे है

वो हो गई रुक्सत अपनी डोली में

लेकिन मेरे लफ्ज़ो पर उसकी ही बाते है

खुशी भी है तो मलाल भी

अपना बना छोड़ गई कमाल भी

अब करेगी अपने शौहर से वो सवाल भी

मत देखना किसी गैर को वरना

 करुँगी बवाल भी

मेरी यादे उसे आती होगी क्या 

मेरे लिए उसकी यादे जाल ही

उसके लफ़्ज़ों से निकले लफ्ज 

भुलाने  इतने आसान नही

भूलया तो निकलेगी जान ही

वो हो गई रुक्सत अपनी डोली में

रही मुझे जनाजे की तलाश ही

You May Also Like

Akampy vilom shabd in hindi – अकंप्य का विलोम

Akampy vilom shabd in hindi – अकंप्य का विलोम?

Sora Study Blogger Template Free Download

Sora Study Blogger Template Free Download?

औलाद का अर्थ हिंदी में

औलाद का अर्थ हिंदी में?

नुक्ताबीं का अर्थ हिंदी में

नुक्ताबीं का अर्थ हिंदी में?