Cartesian product of sets in Hindi – Discrete Mathematics Tutorial Computer Science

आज हम यहाँ पर आपको Cartesian product के बारे में सिखायेगे | जिसका उपयोग relation में भी किया जाता है 

Cartesian product of sets in Hindi

Cartesian product एक बाइनरी ऑपरेटर है जो दो sets के मध्य लगाया जाता है यह sets का एक ordered pair होता है जहा पहला element पहले set से तथा दूसरा element दुसरे set से होता है |

उदहारण :- 

A = { 1, 2 }

B = { a, b, c }

A x B = { (1,a) (1,b) (1,c) (2,a) (2,b) (2,c) }

जहा पर A और B दो अलग अलग set है A x B उनका Cartesian product है 

महत्वपूर्ण :- 

1. Cartesian product में element की सख्या ज्ञात करने के लिए दोनों sets के element को गुणा करना पड़ता है 

उदहारण :- 

A = { 1, 2 }

B = { a, b, c }

A x B = 2 x 3 = 6

A x B = { (1,a) (1,b) (1,c) (2,a) (2,b) (2,c) }

A set में 2 element है और B set में 3 element है अगर दोनों के element को आपस में गुणा कर देगे तो A x B के Cartesian product में 6 element होगे 

2. Cartesian product commutative ऑपरेटर नही है 

A x B, B x A दोनों बराबर नही होते

You May Also Like

Y2K Full Form in Hindi – Y2K की फुल फॉर्म क्या होती है

Y2K Full Form in Hindi – Y2K की फुल फॉर्म क्या होती है?

फ़ख्ऱ का अर्थ हिंदी में

फ़ख्ऱ का अर्थ हिंदी में?

अहि Paryayvachi Shabd in Hindi

अहि Paryayvachi Shabd in Hindi?

बा का अर्थ हिंदी में

बा का अर्थ हिंदी में?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *