Computer की परिभाषा, विशेषता, लाभ, नुकशान,

आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से कंप्यूटर के बारे में पूरी जानकारी दूंगा क्योंकि अभी टेक्नोलॉजी का जगत है आपको कंप्यूटर के बारे में जानकारी होनी चाहिए

आपने कभी अगर कंप्यूटर का यूज किया है तो आप ने सुना होगा कि कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है

लेकिन इलेक्ट्रॉनिक के साथ कुछ ऐसा होगा जो उसको स्पेशल बनाता होगा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस तो फैन कुलर बल्ब वह भी क्या है 

 फिर इन चीजों को हम कंप्यूटर कह सकते हैं जरा सोचिए

अगर सामान्य कंप्यूटर की परिभाषा की बात करें तो आप कंप्यूटर को यूज करते हैं तो आप यूजर्स कहलाते हैं यूज़र के द्वारा दिए गए डाटा या इंफॉर्मेशन पर प्रोसेस करके एक सही आउटपुट देना ही कंप्यूटर है जो कि बिजली से चलने वाली मशीन होती है

अब आपके दिमाग में एक सवाल आया होगा कि यह करता क्या है

मैं आपको बता दूं कंप्यूटर को बड़ी बड़ी गणना करने के लिए बनाया गया था जो की आपके द्वारा दी गई वैल्यू को स्टोर कर सके और आप को दिखा सके 

Computer की परिभाषा

Computer एक बिजली से चलने वाली मशीन है | जो user के द्वारा दिए गए डाटा को अपनी मेमोरी में स्टोर करती है तथा उस पर प्रोसेस करके जो भी परिणाम आता है उस परिणाम को user को दिखाती है |

दुसरे शब्दों में user से इनपुट ले कर के उस पर प्रोसेस करके एक सही आउटपुट देनी वाली मशीन को ही कंप्यूटर के नाम से जाना जाता है 

कंप्यूटर का उपयोग

जैसे जैसे लोग स्मार्ट हुए वैसे वैसे computer का भी उपयोग बढ़ने लगा दुनिया के हर कोने में अब Computer ने अपनी जगह बना ली है आइये जानते है की कंप्यूटर का उपयोग कौन कौन से क्षेत्रो में होता है |

  1. मनोरंजन 
  2. पढाई 
  3. व्यापार
  4. बैंकिंग
  5. स्वास्थ्य विभाग 
  6. इंजीनियरिंग डिजाइन
  7. सरकारी सेवा
  8. सेना
  9. संचार

 1. मनोरंजन :- मनोरंजन जगत में तो सबसे ज्यादा computer का use किया जाता है जैसे 

  • विडियो और फिल्मे देखने के लिए 
  • गेम खेलने के लिए 
  • गाने सुनने के लिए 
  • फोटो और विडियो को edit करने के लिए 

2. पढ़ाई :- अभी जैसे कोरोना काल में सब लोग घरो में बंद थे तब computer का उपयोग बहुत ज्यादा पढाई में भी किया गया है 

  • Online क्लास के द्वारा 
  • Online टेस्ट के द्वारा 
  • दुनिया की कोई जानकारी computer की मदद से निकाल सकते है 
  • Online किताबे पढ़ सकते है 

3. व्यापार :- व्यापार में भी computer का use बहुतमात्रा में होने लगा है जैसे 

  • computer की वजह से व्यापार में कागज करवाई कम हो गई 
  • रोजना का लेन देन आप अपने computer में save कर सकते है 
  • अपने व्यापार को इन्टरनेट से जोड़ कर पूरी दुनिया में  अपनी service या product को भेज सकते हो 
  • इसमें customer को भी फायदा हुआ है जैसे आप बिना दुकान पर जाये online खाना , घर की जरूरत का सामान, कपड़े, जूते, और भी बहुत सारी चीज़े मंगवा सकते है 

4. बैंकिंग :- बैंकिंग में विस्तार कुछ इस प्रकार से है

  •  पहले आपने देखा होगा की बहुत फाइल्स वगेरा होती थी जिसकी जगह बैंकिंग में computer ने ले ली 
  • आप अपने मोबाइल में UPI की मदद से किसी को कही पैसे भेज सकते है वो भी कुछ ही सेकंड में 
  • इन्टरनेट बैंकिंग की मदद से आप कही भी रुपये भेज सकते है 
  • एक जगह से आपके अकाउंट को कही भी भेज दिया जाता है कुछ ही पल में computer की मदद से 
  • online फॉर्म में आप फीस को online ही जमा करवा सकते हो

5. स्वास्थ्य विभाग:- स्वास्थ्य विभाग में भी कंप्यूटर का उपयोग बहुत ज्यादा होने लगा है 

  • आप किसी भी हॉस्पिटल में जाओगे तो आपको सबसे पहले रसीद कटवाने के लिए कंप्यूटर ऑपरेटर के पास ही जाना पड़ता है 
  • और बहुत सारी मशीनें है जो आपके शरीर की जानकारी देती है वह भी कंप्यूटर ही है 
  • रिमोट एक्सेस से ऑपरेशन भी किए जाते हैं 
  • मेडिकल स्टोर पर दवाइयों की जानकारी रखने के लिए भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है

6. इंजीनियरिंग:- इंजीनियरिंग में भी कंप्यूटर एक महत्वपूर्ण रोल निभाता है 

  • जब इंजीनियर को कोई भी नक्शा वगैरह तैयार करना होता है तब वह कंप्यूटर का उपयोग लेते हैं 
  • कंप्यूटर के द्वारा कैलकुलेशन की जाती है कि इस आर्किटेक्चर में कितनी सामग्री लगेगी 
  • तथा इंजीनियरिंग पढ़ाई में भी कंप्यूटर का उपयोग किया जाता है

7. सरकारी विभागों:- सरकारी विभागों में भी अब कंप्यूटर ने कागज की फाइलों की जगह ले ली है 

  • प्रत्येक राज्य के अपने पोर्टल है जहां पर आपको सरकार के द्वारा दी जाने वाली सेवाएं मिलती है 
  • सरकारी विभागों में छोटे से बड़े काम मैं कंप्यूटर को काम में लिया जाता है 
  • जैसे कि अगर आप राशन लाते हैं तो वहां पर आपको अपना फिंगरप्रिंट लगाना होगा 
  • कोई भी सरकारी नौकरी के लिए फार्म भरेंगे तो ऑनलाइन ही आपको आवेदन देना होगा

8. सेना:- सेना भी अब कंप्यूटर पर अपना कामकाज करती है

  • समुद्र में रहने वाली सेना कंप्यूटर बेस रडार का उपयोग करती है जिसकी सहायता से पता चलता है कि पास में कोई दुश्मन की पनडुब्बी तो नहीं है
  • कंप्यूटर की मदद से ही वायु सेना अपने हमले वगैरह तथा अपने रास्तों को तय करती है

9. संचार:-संचार एक ऐसी कड़ी बन चुका है जिसमें कंप्यूटर ही महत्वपूर्ण है

  • आप फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप के द्वारा किसी को भी टेक्स्ट मैसेज फोटो मैसेज या वीडियो कॉल कर सकते हैं
  • तो इंटरनेट की मदद से तथा कंप्यूटर या स्मार्टफोन का यूज करके आप दुनिया के किसी भी कोने में संचार कर सकते हैं
  • पत्र की जगह ईमेल ने ले ली है
  • यूट्यूब के जरिए आप कोई भी जानकारी वीडियो फॉर्मेट में ले सकते हैं तथा
  • अपने एंटरटेनमेंट के लिए भी आप यू ट्यूब का उपयोग कर सकते हैं
  • e-commerce वेबसाइट से आप किसी भी समान को खरीद या बेच सकते हैं ऐसे बहुत सारे फायदे संचार क्षेत्र में हुए हैं

  

Computer की परिभाषा, विशेषता, लाभ, नुकशान,

Computer की विशेषता

  1. कंप्यूटर की गति बहुत तेज होती है जब तक आप पलक जब पलक झपकाते हैं तब तक कंप्यूटर बहुत सारी गणना कर देता है
  2. कंप्यूटर में अगर आपने सही इनपुट दिया है तो कंप्यूटर गणना में कभी भी गलती नहीं करता कंप्यूटर की एक्यूरेसी 100% होती है
  3. कंप्यूटर एक मशीन है जो कि आदमी की तरह थकान महसूस नहीं करती तो आप कंप्यूटर का उपयोग दिन रात कर सकते हैं
  4. कंप्यूटर की स्टोरेज क्षमता बहुत अधिक होती है जहां पर आप अपनी जानकारी को स्टोर कर सकते हैं इंटरनेट एक ऐसी जगह है जहां पर जानकारी पूरी दुनिया में भेजी जा सकती है

Computer के लाभ

  1. कंप्यूटर में कागज के कामों को बहुत कम कर दिया है
  2. कंप्यूटर की सहायता से दुनिया के किसी भी कोने में जानकारी भेजी जा सकती है
  3. कंप्यूटर की मदद से आप घर बैठे पढ़ाई कर सकते हैं
  4. कंप्यूटर की सहायता से आप अपने काम को बहुत तेजी से कर सकते हैं इससे आपकी समय की बचत होती है
  5. कंप्यूटर में बहुत ज्यादा मेमोरी होती है जिसमें आप बहुत सारी जानकारी को रख सकते हैं
  6. कंप्यूटर का उपयोग आप मनोरंजन के लिए भी कर सकते हैं
  7. कंप्यूटर को एक स्थान से दूसरे स्थान से पर ले जाया जा सकता है कंप्यूटर के इस रूप को हम लैपटॉप कहते हैं
  8. कंप्यूटर की कीमत भी बहुत अधिक नहीं है इसे आम आदमी भी खरीद सकता है

Computer के नुकशान  

  1. कंप्यूटर की वजह से लोग अपना समय ज्यादा बर्बाद करते हैं
  2. कंप्यूटर पर आपकी निजी जानकारी को खतरा रहता है
  3. कंप्यूटर आपके स्वास्थ्य पर भी बहुत ज्यादा प्रभाव डालता है
  4. कंप्यूटर पर काम करते करते आपके रिश्तों के बीच में दूरियां बन जाती है
  5. कंप्यूटर की सहायता से बहुत प्रकार के अपराध किए जाते हैं

आखिर में मैं आपको एक बात कहना चाहूंगा अगर आप चाहें तो कंप्यूटर की मदद से दुनिया में अपना नाम बना सकते हैं और कंप्यूटर की मदद से ही आप अपनी जिंदगी को बर्बाद कर सकते हैं तो निर्णय आपको लेना है कि आप अपने जीवन को कैसा बनाना चाहते हैं

अगर आपको हमारी जानकारी अच्छी लगी तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं अगर हमारी जानकारी में कोई कमी है या आप अपनी जानकारी भी इसमें ऐड करना चाहते हैं तो नीचे कमेंट कर दीजिए

 

You May Also Like

BSER Ajmer 10th Class Old Question Paper 2016 – BOARD OF SECONDARY EDUCATION RAJASTHAN

BSER Ajmer 10th Class Old Question Paper 2016 – BOARD OF SECONDARY EDUCATION RAJASTHAN?

17+ Deep Meaning Photos – ज्ञान वाली तस्वीरे

17+ Deep Meaning Photos – ज्ञान वाली तस्वीरे?

ख़जालत का अर्थ हिंदी में

ख़जालत का अर्थ हिंदी में?

तद्बीर का अर्थ हिंदी में

तद्बीर का अर्थ हिंदी में?