11+ राशियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में – Zodiac sign in Hindi and English

आज में आपको यहाँ पर राशियो के नाम हिंदी इंग्लिश में बताऊंगा Zodiac sign in Hindi and English सीखेगे तथा horoscope name in Hindi and English बताया गया है की कौन कौन सी राशियों से कौन से नाम बनते है 

1. मेष – Aries  (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)

2. वृषभ – Taurus  (इ, उ, ई, ओ, व, वी, व़ी, ऊ, वे, वो)

3. मिथुन – Gemini  (का, की, कू, घ, अंग, छ, के, को, हा)

4. कर्क – Cancer   (ही, हू, हे, दा, दी,दू, दे दो)

5. सिह – Leo  (मा, मी, मू, में, मो, ता, ती, तू, ते)

6. कन्या – Virgo  (तो, पा, पी, श,थ, पे, पो)

7. तुला – Libra  (रा, र, री, रू, रे, रो, ता, टी, तू, ते)

8. वृश्चिक – Scorpio  (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यु)

9. धनु – Sagittarius  (ये, यो, भा, भी, भु, धा, फा, ता, भे)

10. मकर – Capricorn  (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)

11. कुम्भ – Aquarius (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, डा, द)

12. मीन – Pisces (दी, दू, थ, झ, यं, दे, दो, चा, ची)

जरूरी बात

राशियों के नाम हिंदी और अंग्रेजी में - Zodiac sign in Hindi and English

आपसे
निवेदन है हमारा उदेश्य आप को ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी देना है अगर
कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए क्षमा करे और अपने विचार जरुर निचे
टिप्पणी करे अपने साथ वालो को भी हमारे लिंक शेयर करे हिंदी भाषा में
जानकारी आपको हर विषय पर हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगी आप भी अपना योगदान दे
सकते है यहाँ पर कोई भी पोस्ट करना चाहते है तो [email protected] पर
आप हमारे साथ जुड़ सकते है

You May Also Like

अपहरण Paryayvachi Shabd in Hindi

अपहरण Paryayvachi Shabd in Hindi?

Andaaj Paryayvachi Shabd in Hindi

Andaaj Paryayvachi Shabd in Hindi?

अश्लीलता Paryayvachi Shabd in Hindi

अश्लीलता Paryayvachi Shabd in Hindi?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *