आज में आपको यहाँ पर राशियो के नाम हिंदी इंग्लिश में बताऊंगा Zodiac sign in Hindi and English सीखेगे तथा horoscope name in Hindi and English बताया गया है की कौन कौन सी राशियों से कौन से नाम बनते है
1. मेष – Aries (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
2. वृषभ – Taurus (इ, उ, ई, ओ, व, वी, व़ी, ऊ, वे, वो)
3. मिथुन – Gemini (का, की, कू, घ, अंग, छ, के, को, हा)
4. कर्क – Cancer (ही, हू, हे, दा, दी,दू, दे दो)
5. सिह – Leo (मा, मी, मू, में, मो, ता, ती, तू, ते)
6. कन्या – Virgo (तो, पा, पी, श,थ, पे, पो)
7. तुला – Libra (रा, र, री, रू, रे, रो, ता, टी, तू, ते)
8. वृश्चिक – Scorpio (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यु)
9. धनु – Sagittarius (ये, यो, भा, भी, भु, धा, फा, ता, भे)
10. मकर – Capricorn (भो, जा, जी, खी, खू, खे, खो, गा, गी)
11. कुम्भ – Aquarius (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, डा, द)
12. मीन – Pisces (दी, दू, थ, झ, यं, दे, दो, चा, ची)
जरूरी बात
आपसे
निवेदन है हमारा उदेश्य आप को ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी देना है अगर
कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए क्षमा करे और अपने विचार जरुर निचे
टिप्पणी करे अपने साथ वालो को भी हमारे लिंक शेयर करे हिंदी भाषा में
जानकारी आपको हर विषय पर हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगी आप भी अपना योगदान दे
सकते है यहाँ पर कोई भी पोस्ट करना चाहते है तो [email protected] पर
आप हमारे साथ जुड़ सकते है