आज हम इस पोस्ट में यौगिको के बारे में सीखेगे तथा यौगिको के गुणों के बारे में भी चर्चा करेगे तो चलिए सीखते है
यौगिक क्या होते है ( What is Compound in Hindi )
दो या दो से अधिक तत्व के समान अनुपात से रासायनिक सयोंजन से बनाने वाले पदार्थ को यौगिक कहते है
उदहारण :- जल, मीथेन, चीनी, नमक आदि |
यौगिक के गुण
1. यह तत्व की मेल से बनते है
2. यौगिक का संघटन स्थाई रूप से होता है
3. तत्वों से बनने वाले पदार्थो के गुणधर्म भिन्न होते है
4. इन को रासायनिक प्रतिक्रिया से अलग किया जाता है
आपसे निवेदन है हमारा उदेश्य आप को ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी देना है अगर कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए क्षमा करे और अपने विचार जरुर निचे टिप्पणी करे अपने साथ वालो को भी हमारे लिंक शेयर करे हिंदी भाषा में जानकारी आपको हर विषय पर हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगी आप भी अपना योगदान दे सकते है यहाँ पर कोई भी पोस्ट करना चाहते है तो [email protected] पर आप हमारे साथ जुड़ सकते है