यौगिक क्या होते है – What is Compound in Hindi

आज हम इस पोस्ट में यौगिको के बारे में सीखेगे तथा यौगिको के गुणों के बारे में भी चर्चा करेगे तो चलिए सीखते है 

यौगिक क्या होते है ( What is Compound in Hindi )

दो या दो से अधिक तत्व के समान अनुपात से रासायनिक सयोंजन से बनाने वाले पदार्थ को यौगिक कहते है 

उदहारण :-  जल, मीथेन, चीनी, नमक आदि |

What is Compound in Hindi

 

यौगिक के गुण 

1. यह तत्व की मेल से बनते है 

2. यौगिक का संघटन स्थाई रूप से होता है 

3. तत्वों से बनने वाले पदार्थो के गुणधर्म भिन्न होते है 

4. इन को रासायनिक प्रतिक्रिया से अलग किया जाता है

आपसे निवेदन है हमारा उदेश्य आप को ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी देना है अगर कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए क्षमा करे और अपने विचार जरुर निचे टिप्पणी करे अपने साथ वालो को भी हमारे लिंक शेयर करे हिंदी भाषा में जानकारी आपको हर विषय पर हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगी आप भी अपना योगदान दे सकते है यहाँ पर कोई भी पोस्ट करना चाहते है तो [email protected] पर आप हमारे साथ जुड़ सकते है

You May Also Like

Deep Meaning of the day – आज का ज्ञान

Deep Meaning of the day – आज का ज्ञान?

अयोग्यता Paryayvachi Shabd in Hindi

अयोग्यता Paryayvachi Shabd in Hindi?

Akhileshvar Paryayvachi Shabd in Hindi

Akhileshvar Paryayvachi Shabd in Hindi?

x64 Full Form in Hindi – x64 की फुल फॉर्म क्या होती है

x64 Full Form in Hindi – x64 की फुल फॉर्म क्या होती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *