बताया नही – Hindi Kavita, Shayari, Poetry, Poem

उसने बताया भी नही

उसने बुलाया भी नही

वरना जशन बनाते अपनी बर्बादी का 

उसने तो हमें इतने काबिल भी बनाया नही

शादी उसकी जैसे जनाजा था मेरा

निकला नही उसकी यादो से

भूलूँगा नहीं तुझे उससे वादा था मेरा

प्यार किया मैने उसके छोड़ जाने पर

नफरत का तो ना इरादा था मेरा

अब वो लौट आए ये होने से रहा

मै करू तो दुआ उसके लिए

ओर कुछ तो होने से रहा

मैने आप को कुछ अपनी लिखी बातें दिखाई है अगर कुछ गलती हो तो अपना छोटा भाई समझ कर माफ कर देना और आप अपने दोस्तों के साथ इसे जरूर शेयर करे

You May Also Like

21+ Deep Meaning Photos – ज्ञान वाली तस्वीरे

21+ Deep Meaning Photos – ज्ञान वाली तस्वीरे?

अवमानना Paryayvachi Shabd in Hindi

अवमानना Paryayvachi Shabd in Hindi?

गैहान का अर्थ हिंदी में

गैहान का अर्थ हिंदी में?

अनपढ़ Paryayvachi Shabd in Hindi

अनपढ़ Paryayvachi Shabd in Hindi?