कोलाइडी विलयन क्या होते है – What is Colloidal Solution in Hindi

आज हम इस पोस्ट में कोलाइडी विलयन के बारे में सीखेगे और कोलाइडी विलयन के गुणों के बारे में भी जानेगे तो चलिए सीखते है 

What is Colloidal Solution in Hindi

 

कोलाइडी विलयन क्या होते है – ( What is Colloidal Solution in Hindi )

वह मिश्रण जो आँखों से समांगी मिश्रण प्रतीत हो लेकिन भोतिक व रासायनिक गुण के आधार पर विषमांगी हो उन मिश्रणों को हम कोलाइडी विलयन कहते है या कोलाइडल विलयन कहते है 

उदहारण :- दूध या स्याही का मिश्रण 

कोलाइडी विलयन के गुण 

1. इनके कण आँखों से देखे जाने पर समांगी मिश्रण लगते है लेकिन वास्तव में ये विषमांगी होते है 

2. इनको आँखों से नही देखा जा सकता है क्योकि इनके कण बहुत सूक्ष्म होते है |

3. इनके कणों को सूक्ष्म दर्शी से देखा जा सकता है 

4. इनको छानने की विधि से भी पृथक किया जासकता है

आपसे निवेदन है हमारा उदेश्य आप को ज्यादा से ज्यादा सही जानकारी देना है अगर कोई गलती हो जाती है तो उसके लिए क्षमा करे और अपने विचार जरुर निचे टिप्पणी करे अपने साथ वालो को भी हमारे लिंक शेयर करे हिंदी भाषा में जानकारी आपको हर विषय पर हमारी वेबसाइट पर मिल जायेगी आप भी अपना योगदान दे सकते है यहाँ पर कोई भी पोस्ट करना चाहते है तो [email protected] पर आप हमारे साथ जुड़ सकते है

You May Also Like

Metals and Non Metals in Hindi and English – धातुओं और अधातुओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी में

Metals and Non Metals in Hindi and English – धातुओं और अधातुओं के नाम हिंदी और अंग्रेजी में?

अलगाना Paryayvachi Shabd in Hindi

अलगाना Paryayvachi Shabd in Hindi?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *